एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी के 10 विभागों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए नौ अप्रैल, बुधवार को साक्षात्कार होगा. एसएनएमएमसीएच में होने वाले साक्षात्कार के लिए तैयारी पूरी कर ली गयी है. जिला प्रशासन व मेडिकल कॉलेज के वरीय चिकित्सकों की मौजूदगी में दिन के 11 बजे विशेष चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी व सर्जिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी के विशेष चिकित्सकों की नियुक्ति करने की योजना है. विशेष चिकित्सकों का डीएम, एमसीएच, डीएनबी होना अनिवार्य है. वाक इन इंटरव्यू के माध्यम से चिकित्सकों की नियुक्ति होगी. सुपर स्पेशियलिटी के लिए नियुक्त चिकित्सकों को डीएमएफट के जरिए बहाल किया जायेगा. बता दें कि नौ अप्रैल के अलावा सभी पद पर चिकित्सकों की नियुक्ति होने तक प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें