Dhanbad News: महिला उत्पीड़न मामलों में गंभीरता से करें जांच : एसएसपी

धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में मंगलवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन ने क्राइम मीटिंग की. उन्होंने लंबित पड़े मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिये.

By ASHOK KUMAR | May 14, 2025 1:55 AM
feature

धनबाद.

धनबाद समाहरणालय स्थित पुलिस मुख्यालय सभागार में मंगलवार को एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में समीक्षा बैठक की गयी. इसमें एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न थानों में दर्ज लंबित मुकदमों की जांच में तेजी लायें और तय समय में चार्जशीट समर्पित करें. इसके साथ ही दुष्कर्म, महिला व बाल उत्पीड़न एवं पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले को गंभीरता पूर्वक निर्धारित अवधि में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया.

गैंग्स पर लगायें लगाम

एसएसपी ने संगठित अपराध करने वाले अपराधियों व गैंग्स से जुड़े विभिन्न मामलों की समीक्षा कर सभी गैंगस्टर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई तेज करने का निर्देश दिया. वहीं न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट, समन व कुर्की के आदेश को शीघ्र तामिला करने को कहा.

अवैध कारोबार के खिलाफ करें कार्रवाई

एसएसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर लॉटरी, जुआ, सट्टा, अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये. साइबर अपराध से जुड़े लंबित कांडों की समीक्षा की और जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में एसपी सिटी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, डीएसपी 2 धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी 1 शंकर कामती, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डीएसपी सीसीआर सुमित कुमार, डीएसपी साइबर संजीव कुमार समेत तमाम निरीक्षक थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version