Dhanbad News: भारतीय सेना के शौर्य, बलिदान व देशभक्ति को सम्मान देने के लिए धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बुधवार को लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव विवाह भवन में ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि भारतीय सेना का सम्मान करना हर नागरिक का कर्तव्य है. सेना की तरह ही हमें भी देश की सेवा सत्य-निष्ठा से करनी चाहिए. उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर को कांग्रेस का पूरा समर्थन बताया. कहा कि मामला देश हित से जुड़ा था. हम सभी को इस बहाने वोट की राजनीति से दूर रहना चाहिए. उन्होंने सेना के साहस व बलिदान के लिए सच्चे हृदय से उन्हें नमन किया और सभा में उपस्थित सभी पूर्व सैनिकों का आभार जताया.
सेना के पराक्रम को बताया प्रेरणा का स्रोत
राष्ट्रगान के साथ हुआ समापन
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रगान के साथ हुआ. मौके पर राशिद रजा अंसारी, शमशेर आलम, राजेश्वर यादव, योगेंद्र सिंह योगी, वैभव सिंहा, मनोज यादव, दुर्गा दास, रविरंजन सिंह, रामगोपाल भुवानिया, प्रभात सुरोलिया, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कुमार गौरव उर्फ सोनू व जहीर अंसारी आदि थे.
शहीदों के परिजनों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में झरिया के शहीद शशिकांत पांडेय के माता-पिता राजेश्वर पांडेय व ललिता देवी तथा शहीद मो. इशरार खान के माता-पिता आजाद खान व खैरून निशा को सम्मानित किया गया. वहीं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों जैसे सिविल सोसाइटी, मारवाड़ी युवा मंच, बंगाली वेलफेयर सोसायटी और ह्युमनिटी हेल्प सेंटर के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है