धनबाद में दिन में धूप और शाम में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. दोपहर की धूप लोगों को सहन नहीं हो पा रही थी. बीच-बीच में हल्के बादल भी छाये. इससे राहत नहीं मिल पायी. शाम होते ही मौसम में बदलाव शुरू हो गया. शाम चार बजे से ही आसमान में बादल घने होने लगे. 4.40 बजे अंधेरा छा गया. इस दौरान सड़क पर चल रहे सभी वाहनों के हेडलाइट ऑन हो गये. इसके बाद तेज हवा व बादलों के गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. एक घंटे तक हुई बारिश के बाद, मौसम सुहाना हो गया. कई इलाकों में जलजमाव की समस्या हो गयी. इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी.
संबंधित खबर
और खबरें