Dhanbad News : 11 वर्ष पहले जलमीनार बना, पर घरों में ना नल लगा, ना ही शुरू हो पायी जलापूर्ति

बैशाख में ही सूख गये कुएं-तालाब, तीन किलोमीटर दूर से पानी भर कर लाती हैं महिलाएं, जार का पानी खरीद कर ग्रामीण बुझा रहे प्यास, पशुओं को भी हो रही परेशानी

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 27, 2025 1:46 AM
an image

धनबाद . धनबाद शहर से 11 किलोमीटर दूर स्थित बाघमारा प्रखंड के नगरी कला उत्तर पंचायत के पहाड़पुर गांव. यहां 11 वर्ष पहले जलमीनार बना. ग्रामीणों को उम्मीद जगी की अब पानी की समस्या नहीं होगी. लेकिन, एक दशक से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी इस जलमीनार से एक बूंद पानी भी नहीं मिला. बैशाख में ही यहां के तालाब-कुएं सूख गये हैं. गांव से दो किलोमीटर दूर से महिलाएं पानी लाती हैं. जबिक पीने के लिए बहुत सारे परिवार जार का पानी खरीद रहे हैं.

नल-जल योजना का भी नहीं मिला लाभ

ग्रामीणों के अनुसार लगभग 11 वर्ष पहले यहां पेयजल एवं स्जवच्छता विभाग द्वारा जलमीनार बनाया गया था. जलमीनार में तोपचांची झील से पानी भी आता है. लेकिन, जलमीनार से पानी की आपूर्ति नहीं होती. वर्ष 2019 में सरकार ने लर घर नल से जल योजना शुरू की. लेकिन, इस योजना का भी लाभ यहां के ग्रामीणों को नहीं मिला. एक भी घर में पानी का कनेक्शन नहीं दिया गया. पाइप भी नहीं बिछायी गयी है. ग्रामीणों के अनुसार अब तक किसी से पानी कनेक्शन के लिए आवेदन तक नहीं लिया गया है. घर के काम-काज के लिए महिलाएं रोज तीन किलोमीटर दूर से पानी भर कर लाती हैं. जबकि नित्य कर्म, स्नान के लिए भी अधिकांश लोग तीन किलोमीटर दूर तालाब ही जाते हैं. बहुत सारा परिवार पीने के लिए रोज जार वाला पानी खरीद रहा है. इससे ग्रामीणों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है.

आस-पास के गांव में पेयजल समस्या नहीं

पहाड़पुर गांव में कुल 230 घर है. इस गांव के आस-पास के इलाकों में पानी की समस्या नहीं है. यहां के कई गांवों में नल जल योजना के तहत जलापूर्ति हो रही है. पहाड़पुर में तालाब एवं कुआं सूख जाने के कारण पशुओं को भी अपनी प्यास बुझाने में परेशानी हो रही है.

क्या कहती हैं महिलाएं

हर रोज दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करके पानी लाना पड़ता है. एक-एक बूंद पानी के लिए तड़पना पड़ता है. सरकार को अविलंब नल से जल योजना शुरू करनी चाहिए.

सुलोचना देवी.

अगर जलमीनार चालू होता तो आज हम लोगों को पानी समस्या नहीं झेलना पड़ता. गर्मी में प्यास बुझाने के लिए भी सोचना पड़ता है.

अमली देवी.

दो सोलर टंकी, एक का मोटर गायब, दूसरे का खराब

खेती-किसानी भी ठप

क्या कहते हैं मुखिया :

(इनपुट : बजरंग , हेमंत, अन्नू,अनुष्का)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version