Dhanbad News : धनबाद में मैथ ने फिर उलझाया, तीसरे दिन 73 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

जेइइ मेन 2025 सेशन दो परीक्षा : फिजिक्स मध्यम और केमेस्ट्री के आसान थे प्रश्न

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 5, 2025 2:01 AM
an image

धनबाद. जेइइ मेन के दूसरे सत्र में मैथ के उलझाने वाले प्रश्नों ने लगातार तीसरे दिन भी छात्रों को परेशान किया. छात्रों के अनुसार, मैथ के प्रश्न न केवल लंबे बल्कि कठिन भी थे. फिजिक्स और केमेस्ट्री की तुलना में यह अधिक चुनौतीपूर्ण थे. परीक्षा केंद्र से बाहर निकले छात्रों का कहना था कि कठिनाई स्तर के लिहाज से मैथ सबसे कठिन, फिजिक्स मध्यम और केमेस्ट्री अपेक्षाकृत आसान थे. शुक्रवार को परीक्षा इयोन डिजिटल बरवाअड्डा और पर्थ डिजिटल कुसुम विहार स्थित केंद्र में हुई. एनटीए की सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ स्नेहलता सिन्हा के अनुसार, कुल 1381 छात्र इनरोल्ड थे. इनमें से 1308 उपस्थित, जबकि 73 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. प्रथम पाली में 681 छात्रों में से 642 उपस्थित व 39 अनुपस्थित रहे, वहीं दूसरी पाली में 683 छात्रों में से 652 ने परीक्षा दी और 31 अनुपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version