Dhanbad News : जेइइ मेन सेशन दो की परीक्षाएं आज से, धनबाद में बनाये गये हैं दो केंद्र

पहले तीन दिन धनबाद के दोनों केंद्रों पर 4167 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 2, 2025 1:41 AM
an image

बुधवार से शुरू होने वाली जेइइ मेन सेशन दो (2025) की परीक्षा के लिए धनबाद में दो केंद्र बनाये गये हैं. इनमें बरवाअड्डा स्थित इयॉन डिजिटल सेंटर और कोला कुसमा स्थित पर्थ डिजिटल सेंटर शामिल हैं. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर और किड्स गार्डेन स्कूल, झरिया की प्राचार्या स्नेहलता ने बताया कि पहले तीन दिनों (दो, तीन और और अप्रैल) में कुल 4167 अभ्यर्थी इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

परीक्षा का शेड्यूल और पैटर्न :

परीक्षार्थियों के लिए एनटीए ने जारी किये निर्देश :

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए एनटीए ने कुछ जरूरी निर्देश जारी किये हैं. इसके अनुसार एडमिट कार्ड पर दिए गये समय के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. परीक्षा केंद्र में प्रवेश के समय रोल नंबर के अनुसार सही कमरे में जाना अनिवार्य होगा. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो आइडी (जैसे वोटर आइडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि) लाना जरूरी है. बिना वैध पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा.

परीक्षा केंद्र में इन चीजों को लाने पर है पाबंदी :

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा :

धनबाद के दोनों परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे और बायोमेट्रिक सिस्टम लगाये गये हैं, ताकि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोका जा सके. जेइइ मेन परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी जेइइ एडवांस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. इससे उन्हें आइआइटी, एनआइटी, ट्रिपलआइटी और अन्य प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश का अवसर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version