भुक्तभोगी संतोष दे.
Dhanbad News: पंचेत ओपी क्षेत्र अंतर्गत पतलाबाड़ी मोड़ स्थित मां लखी ज्वेलर्स के मालिक संतोष दे उर्फ गोपाल को बाइक सवार अपराधियों ने शनिवार की रात करीब नौ बजे रोक कर पिस्टल का भय दिखाते हुए लूटपाट की. घटना पतलाबाड़ी-बलियापुर मार्ग पर पतलाबाड़ी गांव के पास हुई. अपराधियों ने उनके बैग से दो ग्राम सोना के अलावा दो सेट पायल (चांदी) तथा दुकान की चाबी छीन कर फरार हो गये.
अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रुकवायी
संतोष दे रोजाना की तरह रात में दुकान बंद कर बाइक से अपने घर पतलाबाड़ी लौट रहे थे. इसी क्रम में गांव के पास पल्सर बाइक पर दो अपराधियों ने पीछा कर उन्हें रोका और पिस्टल सटा दी. अपराधियों ने गाली-गलौज करते हुए उनकी बाइक चाबी छीन. इसके बाद बैग लूट कर बलियापुर की तरफ फरार हो गये. संतोष ने बताया कि लाल कलर की बाइक पर दो अपराधी सवार थे. एक ने हेलमेट पहना रखा था. दोनों हिंदी में बात कर रहे थे. घटना के बाद संतोष दे सूचना पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों को दी. इसके बाद पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात राय घटनास्थल पहुंचे और छानबीन की. संतोष दे ने पुलिस को बताया इससे पहले भी उनके साथ दो बार लूट की घटना हो चुकी है. वर्ष 2023 में दुकान में शटर तोड़कर लाखों की जेवरात चोरी हुई थी. इस बार बैग में ज्यादा आभूषण नहीं थे. पंचेत पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है