Jharkhand Chunav 2024: BJP की ये प्रत्याशी पैसा खर्च करने के मामले में सबसे आगे, जानें दूसरे स्थान पर कौन
Jharkhand Chunav 2024: झरिया विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 17 लाख से अधिक खर्च कर चुकी है. वह धनबाद में सबसे अधिक खर्च करने के मामले में पहले स्थान पर हैं. टुंडी के मथुरा महतो दूसरे स्थान पर हैं.
By Sameer Oraon | November 18, 2024 2:01 PM
Jharkhand Chunav 2024 : झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के सभी उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगाए हुए हैं. इसके लिए वे भारी भरकम रकम खर्च करने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं. धनबाद में पैसे खर्च करने के मामले में झरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह आगे हैं. वह 17 नवंबर तक 17 लाख एक हजार 297 रुपये खर्च कर चुकी है, जो कि इस जिले में सबसे अधिक है. वहीं, दूसरे नंबर पर टुंडी से जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो हैं. उन्होंने 16 लाख 86 हजार 548 रुपये खर्च किया है. धनबाद विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी राज सिन्हा ने अबतक 14 लाख 22 हजार 957 रुपये खर्च किया है. कांग्रेस के अजय दुबे ने 17 नवंबर तक नौ लाख 21 हजार 676 रुपये खर्च किया है. सिंदरी से भाजपा प्रत्याशी तारा देवी ने 13 लाख 58 हजार 348 रुपये, इसी विधानसभा से सीपीआइएम प्रत्याशी चंद्रदेव महतो ने 11 लाख 64 हजार 117 रुपये चुनाव में खर्च किया है.
बाघमारा के शत्रुघ्न महतो ने खर्च किये 11.74 लाख
बाघमारा से भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने 11 लाख 73 हजार 959 रुपये और इसी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव खर्च करने में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 17 नवंबर तक 10 लाख 30 हजार 176 हजार रुपये खर्च किया है. जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो ने आठ लाख 17 हजार 476 रुपये खर्च किया है. इसी तरह निरसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता ने सर्वाधिक 11 लाख 26 हजार 201 रुपये किये हैं.
झरिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी ने 9 लाख से ज्यादा किये खर्च
निरसा विधानसभा क्षेत्र से ही झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के अशोक मंडल ने पांच लाख एक हजार 713 रुपये व सीपीआइएम के प्रत्याशी अरूप चटर्जी ने पांच लाख 90 हजार 467 रुपये खर्च किया है. झरिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्णिमा नीरज सिंह ने नौ लाख 99 हजार 249 रुपये खर्च किया है. इसके अलावा टुंडी से झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के मोतीलाल महतो ने 14 लाख तीन हजार 339 रुपये व भाजपा के विकास कुमार महतो ने आठ लाख तीन हजार 582 रुपये खर्च किया है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .