Jharkhand Crime: पश्चिम बंगाल में वारदात को अंजाम देने से पहले बिहार के दो अपराधी हथियार के साथ अरेस्ट, धनबाद पुलिस ने ऐसे दबोचा

Jharkhand Crime: झारखंड की धनबाद पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है. बिहार के दो अपराधियों को अवैध हथियार, कारतूस व बोलेरो के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये पश्चिम बंगाल के आसनसोल में आपराधिक घटना को अंजाम देनेवाले थे.

By Guru Swarup Mishra | June 28, 2024 5:51 PM
an image

Jharkhand Crime: निरसा (धनबाद), अरिंदम-झारखंड की धनबाद पुलिस ने बिहार के दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. ये पश्चिम बंगाल के आसनसोल की ज्वेलरी दुकान में लूटपाट समेत अन्य वारदात को अंजाम देनेवाले थे. खबर मिलते ही पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन कर इन्हें दबोच लिया. इस दौरान अंधेरा होने का फायदा उठाकर तीन अपराधी भाग निकले.

दो अरेस्ट, तीन अपराधी हो गए फरार

धनबाद के निरसा में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी रजत माणिक बाखला द्वारा गठित टीम को उस समय बड़ी कामयाबी मिली, जब बिहार के आपराधिक गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. ये पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक ज्वेलरी दुकान में लूट सहित अन्य आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे थे. अपराधियों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, सात मोबाइल के साथ बोलेरो नियो वाहन को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन अपराधी अंधेरे व जंगल का लाभ उठाते हुए भाग निकले.

आसनसोल में डकैती की वारदात को अंजाम देने से पहले अरेस्ट

निरसा एसडीपीओ ने कहा कि गुरुवार को एसएसपी एचपी जनार्दनन द्वारा सूचना दी गयी कि बिहार का आपराधिक गिरोह सफेद बोलेरो नियो गाड़ी नंबर बीआर 52 डी 6450 में सवार होकर गिरिडीह होते हुए निरसा के रास्ते ( जीटी रोड) पश्चिम बंगाल के आसनसोल में डकैती की घटना को अंजाम देने जा रहा है. उन्होंने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर उनके द्वारा एक टीम गठित की गई और निरसा जीटी रोड सहित निरसा-जामताड़ा रोड व निरसा कालूबथान रोड को सील कर दिया गया. निरसा थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर डॉन बास्को स्कूल के समीप रामकनाली के सामने वाहन चेकिंग की जाने लगी. भारी संख्या में पुलिस को देखते हुए अपराधी वाहन को छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने नाटकीय ढंग से दो अपराधी शिशुपाल कुमार (24 वर्ष), पिता संत पासवान, साकिम रसूल्ला, थाना पंडारक, जिला पटना (बिहार) एवं टमन कुमार, (28 वर्ष), पिता पंकज कुमार, साकिम माफो, थाना मेहुस, जिला शेखपुरा, बिहार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन अपराधी जंगल का लाभ उठाते हुए फरार हो गए. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक 7.65 एमएम का देसी पिस्टल एवं 10 पीस कारतूस, दो पीस .315 का देसी कट्टा एवं 13 पीस कारतूस, सात पीस मोबाइल सहित बोलेरो जब्त की गयी है.

छापेमारी टीम में ये थे शामिल

छापामारी टीम में एसडीपीओ रजत माणिक बाखला, चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील सिंह, गोबिंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, निरसा थानां प्रभारी मंजीत कुमार, एसआई निरसा थानां अविनाश कुमार, एसआई विश्वजीत ठाकुर, एसआई अर्जुन कुमार सिंह चिरकुंडा थानां एवं आरक्षी 1481 मुकेश कुमार महतो, आरक्षी 519 राजेश कुमार सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Also Read: जमीन विवाद में बहनोई ने बेटों के साथ मिल कर की साले की हत्या

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version