धनबाद में फिर चली धांय धांय गोली, एक घायल, वर्चस्व को लेकर भिड़े दो गुट
Jharkhand Crime News: धनबाद में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में एक व्यक्ति घायल हो गया. ये कोयला कारोबार की वजह से हुई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
By Sameer Oraon | March 28, 2025 10:14 AM
धनबाद, सुमन सिंह: धनबाद में कोयला को एक फिर गोलीबारी हुई है. इस घटना में एक की घायल होने की सूचना है. घटना जिले के के ईस्ट बसूरिया ओपी और गोंदुडीह सीमा क्षेत्र के पास की है. दरअसल गुरुवार की देर रात वर्चस्व को लेकर कोयला तस्करों और मजदूरों के बीच जमकर गोलीबारी हुई है. वारदात के बाद फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल है.
वर्चस्व को लेकर अक्सर होता रहता है संघर्ष
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के इस्ट बसूरिया और गोंदुडीह ओपी क्षेत्र में लंबे समय से कोयला तस्करी का अवैध धंधा चल रहा है. इस इलाके में वर्चस्व को लेकर अक्सर दो गुटों के बीच संघर्ष होता रहता है. गुरुवार की देर भी यही हुआ. जिसमें इस्ट बसूरिया ओपी क्षेत्र के कोलडंप स्थित पासवान बस्ती का रहने वाला ललन पासवान को गोली लगी. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
घायल बोला- कोयला कारोबार को लेकर पहले भी हुआ है विवाद
डॉक्टरों की मानें तो उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. गोलीबारी की सूचना मिलते ही इस्ट बसूरिया ओपी पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल से पूछताछ की. ललन ने पुलिस को बताया है कि कोयला कारोबार को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है. इस रंजिश में हमलोगों पर हमला किया गया. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन कर रही है. आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .