Jharkhand Election 2024: आम जनता की थाली हुई महंगी, लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे, फिर भी चुनावी मुद्दा नहीं
Jharkhand Election 2024: महंगाई चरम पर है. खाद्यान्न के साथ लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे हो गये हैं. दो माह में लाइफ ड्रग्स की कीमत में दस से पंद्रह प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके बावजूद झारखंड विधानसभा चुनाव में महंगाई को राजनीतिक पार्टियों ने मुद्दा नहीं बनाया है.
By Guru Swarup Mishra | November 11, 2024 10:19 PM
Jharkhand Election 2024: धनबाद-महंगाई चरम पर है. लोकसभा चुनाव के छह माह के अंतराल पर अब विधानसभा चुनाव भी हो रहा है. आम जनता की थाली महंगी हो गयी है, लेकिन चुनाव में किसी पार्टी ने महंगाई को मुद्दा नहीं बनाया है. पिछले तीन माह में हर चीज महंगी हो गयी है. तीन माह पहले एक परिवार में राशन पर पांच से छह हजार रुपये खर्च होते थे, अब लगभग आठ हजार रुपये खर्च हो रहे हैं. स्थिति यह है कि महंगाई को देखते हुए लोग अपने बजट में कटौती कर रहे हैं. खाद्यान्न के साथ लाइफ सेविंग ड्रग्स भी महंगे हो गये हैं.
लाइफ सेविंग ड्रग्स के दाम भी बढ़ रहे
आम जनता महंगाई की मार झेलने को मजबूर है. रोजमर्रा के सामान समेत लाइफ सेविंग ड्रग्स महंगे हो गये हैं. पिछले तीन माह में लाइफ ड्रग्स की कीमत 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गयी है. अब लोग जेनेरिक दवा पर जोर दे रहे हैं. शुगर, बीपी, अस्थमा इत्यादि की दवाओं के दाम बढ़ गये हैं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .