निरसा में दहाड़े योगी आदित्यनाथ, बोले- बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे

Jharkhand Election 2024 : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने धनबाद के निरसा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. सिर्फ बीजेपी ही इन घुसपैठियों को भगा सकती है.

By Kunal Kishore | November 14, 2024 1:41 PM
an image

Jharkhand Election 2024 : यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने धनबाद के निरसा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 13 नवंबर को हुई वोटिंग से ये साफ नजर आ रहा है कि झारखंड में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बना रही है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड ने तय कर लिया है कि राज्य को लूटने वाले कांग्रेस, झामुमो, आरजेडी इन सबको सत्ता से बेदखल करके रहना है.

झारखंड निर्माण का कांग्रेस-आरजेडी ने किया विरोध : योगी

आदित्यनाथ ने कहा कि जब झारखंड को बनाने को लेकर संसद में चर्चा हो रही थी तब कांग्रेस और आरजेडी ने विरोध किया था. कांग्रेस और आरजेडी ने यहां लूट मचा रखी है. अटल बिहारी वाजपेयी ने 15 नवंबर 2000 को झारखंड का निर्माण किया था, उनका सपना था कि विकसित झारखंड बनाएंगे. अगर झारखंड विकास करेगा तो देश विकास करेगा. पिछले 24 सालों से झारखंड और पीछे चला गया. कांग्रेस और आरजेडी, झामुमो की गोद में बैठकर झारखंड को लूटने का काम कर रही है. उन्होंने माले पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग झारखंड को नक्सलवाद का गढ़ बनाने को उतारू हैं.

केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनवाई

 योगी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली से राशन भेजती है तो ये कांग्रेस, झामुमो, कम्युनिस्ट पार्टी राशन रास्ते में खा लेते हैं. पहले आतंकवादियों के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति कमजोर थी लेकिन आज की सरकार का नियम है हम किसी को छेड़ेंगे नहीं लेकिन कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं. आज देश में सुरक्षा का माहौल है. मोदी सरकार ने आवास, शौचालय, इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनवा रहे हैं. योगी आदित्यनाथ निरसा विधानसभा क्षेत्र की बीजेपी प्रत्याशी अपर्णा सेन गुप्ता के लिए वोट मांगने और प्रचार करने आए थे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की ताजा खबरें यहां पढ़ें

झारखंड में घुसपैठियों को बसाया जा रहा : योगी

योगी ने कहा कि झारखंड की धरती में घुसपैठियों को बसाने की साजिश चल रही है. ये लोग लव जिहाद करके आपकी जमीन हड़प लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में भी ऐसा माहौल था लेकिन अब उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हो रहा , कहीं कोई बंदी नहीं है.

कांग्रेस-माले-राजद-झामुमो एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

योगी ने कहा कि ये सारी पार्टी कांग्रेस, माले, राजद, झामुमो सभी रांची जा कर भ्रष्टाचार करते हैं. ये सभी एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं. बता दें, झारखंड में पहले चरण के चुनाव हो चुके हैं और 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाने हैं.

Also Read: पहले फेज के बाद BJP और JMM के अपने-अपने दावे, हेमंत और बाबूलाल ने कही ये बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version