Jharkhand News: धनबाद में मिला जिंदा बम, पुलिस ने शुरू की छानबीन, इलाके में फैली दहशत
धनबाद के रामकनाली ओपी क्षेत्र में जनशक्ति दल कार्यालय जाने वाले रास्ते में एक बम बरामद हुआ. जिससे इलाके में दहशत फैल गयी है.
By Sameer Oraon | October 3, 2024 10:26 AM
धनबाद, सुमन सिंह (कतरास): धनबाद के रामकनाली ओपी क्षेत्र के अंतर्गत आठ लेन सड़क से लाल चौक से जनशक्ति दल कार्यालय जाने वाले रास्ते के किनारे गुरुवार सुबह एक जिंदा बम बरामद हुआ है. जिससे इलाके में दहशत फैल गयी है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बम को जब्त कर लिया है. साथ ही मामले की छानबीन जारी है.
साफ सफाई करने गये थे मजदूर, उसी वक्त दिखाई पड़ा जिंदा बम
बताया जाता है कि गुरुवार को धनबाद में जनशक्ति दल की एक रैली निकलने वाली थी. इसलिए मजदूरों को इलाके की साफ सफाई के बुलायी गयी थी. इस दौरान जब मजदूर रास्ते किनारे उगी झाड़ियों की कटाई के लिए गये तो वहां पर एक जिंदा दिखाई पड़ा. जिसके बाद इलाके में भगदड़ मच गयी. सभी काम करने वाले दूर भाग खड़े हुए. तुरंत ही इसकी सूचना जनशक्ति दल के कार्यालय को दी गयी.
पुलिस ने बम को जब्त कर छानबीन शुरू की
इसके बाद कार्यालय में मौजूद सदस्यों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. आनन फानन में पुलिस की टीम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और बम को जब्त कर आसपास के लोगों से मामले की जानकारी ली. खबर लिखे जाने तक पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बम कितना पुराना है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .