Jharkhand News: धनबाद के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में लगी आग, मची अफरी तफरी

Jharkhand News: धनबाद के मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में आग लग गयी. जिससे कंपनी को लाखों का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग पर काबू पा लिया गया है.

By Sameer Oraon | February 9, 2025 10:30 AM
an image

धनबाद, सुमन सिंह : धनबाद के बरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आमटांड़ में स्थित मां भगवती मैन्युफैक्चरिंग यूनिट कंपनी में रविवार की अहले सुबह भीषण आग लग गयी. जब ग्रामीणों को इसकी सूचना मिली तो वे घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. शुरुआत में आपसी सहयोग से आग बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन असफल रहे. इसके बाद इसकी सूचना बरोरा थाना को दी गई. आनन फानन में आग बुझाने वाली दमकल को बुलाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया जा सका. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

धनबाद की हर छोटी बड़ी खबरें यहां पढ़ें

कंपनी को लाखों का नुकसान

अगलगी की इस घटना से कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. इस संबंध में कंपनी के संचालक नेहा मिश्रा ने बताया कि मैन्युफैक्चरिंग में प्रयोग होने वाले और तैयार माल जलकर खाक हो गया है. इससे लगभग 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि इस घटना से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है और अब नये सिरे से फिर शुरुआत करना होगा. इस घटना के बाद आसपास के इलाकों में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गयी थी.

Also Read: रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद एसओपी जारी, इस इलाके में बर्ड की खरीद बिक्री पर लगी रोक

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version