JPSC Result: धनबाद के विवेक ने दूसरे प्रयास में पायी बड़ी सफलता, खुशी से चहक उठा पूरा परिवार
JPSC Result: झारखंड संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम जारी होते ही टॉपर्स खुशी से झूम उठे हैं. धनबाद के बाघमारा से विवेक कुमार चौधरी को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. विवेक ने अपने दूसरे प्रयास में को 63 वां रैंक प्राप्त किया है.
By Dipali Kumari | July 25, 2025 12:44 PM
JPSC Result: झारखंड संयुक्त परीक्षा 2023 का परिणाम जारी हो चुका है. इस परीक्षा में धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड अंतर्गत केसरगढ़ गांव निवासी अरुण कुमार चौधरी के पुत्र विवेक कुमार चौधरी को दूसरे प्रयास में बड़ी सफलता मिली है. विवेक ने 63 वां रैंक प्राप्त किया है. इस परीक्षा में कुल 342 कैंडिडेट्स को सफलता हासिल हुई है. मध्यम वर्ग के परिवार से ताल्लुक रखने वाले विवेक की इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है.
सफलता पाने के लिए लक्ष्य करें निर्धारित- विवेक
अपनी सफलता पर विवेक ने कहा कि अगर आप सफलता पाना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करें. इससे आपको सफलता अवश्य मिलेगी. इसके अलावा रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई का जज्बा रखना होगा. विवेक ने एस एस हाई स्कूल, बाघमारा से 10वीं और डीएवी दुग्दा, बोकारो से 12वीं की पढ़ाई की है. इसके बाद विवेक ने इग्नू से स्नातक की पढ़ाई पूरी की.
विवेक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे हैं. बड़े भाई धर्मेंद कुमार चौधरी एयर फोर्स में और दूसरे भाई धर्मेंद्र कुमार चौधरी बीसीसीएल में ओवरमेंन के पद पर कार्यरत हैं. उनकी बहन सुप्रिया चौधरी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय राजधनवार में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .