Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : मारुति नंदन महायज्ञ को ले चासनाला बस्ती में निकली कलश यात्रा

Dhanbad News : मारुति नंदन महायज्ञ को ले चासनाला बस्ती में निकली कलश यात्रा

0
Dhanbad News : मारुति नंदन महायज्ञ को ले चासनाला बस्ती में निकली कलश यात्रा

Dhanbad News : चासनाला बस्ती स्थित नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 मारुति नन्दन हनुमत प्राण प्रतिष्ठा दिव्य महायज्ञ को ले शनिवार को कलश यात्रा निकाली गयी. इस दौरान 1151 महिलाओं ने कलाश उठाया. कलश यात्रा में 1008 श्री बालयोगी महंथ परशुराम जी महाराज साथ थे. कलाश यात्रा यज्ञ मंडप से प्रारंभ लेखा कार्यालय, एफ टाइप, जीएम कार्यालय चासनाला मोड़ केके गेट, सुदामडीह रिवर साइड, लाल मैदान, चटाई धौड़ा होते हुए दामोदर नदी सूर्य मंदिर धाम घाट पहुंची. जहां आचार्य पंडित रंजीत कुमार शास्त्री ने जल भरणी की रस्म पूरी करायी. महायज्ञ के दौरान वृंदावन धाम से पधारी मानस माधुरी राधिका प्रियंवदा द्वारा प्रतिदिन रात्रि में श्रीराम कथा करेंगी. सफल बनाने में यज्ञ समिति के अजीत महतो, नीतेश महतो, सत्यजीत ओझा, अमित महतो, असित ओझा, अमित ओझा, सोनू, गौतम, संजय, सितम, राकेश, विजय,सोहन, प्रवीण आदि का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version