Dhanbad News: फुफवाडीह में रुद्र महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश यात्रा

श्रीश्री1008 रुद्र महायज्ञ को लेकर फुफवाडीह-कल्याणपुर शिव मंदिर प्रांगण से गुरुवार को सैकड़ों भक्तों ने सिर पर कलश लेकर गाजे, बाजे के साथ भव्य कलश व शोभा निकाली.

By ASHOK KUMAR | May 30, 2025 12:54 AM
an image

बरवाअड्डा.

श्रीश्री 1008 रुद्र महायज्ञ को लेकर फुफवाडीह-कल्याणपुर शिव मंदिर प्रांगण से गुरुवार को सैकड़ों भक्तों ने सिर पर कलश व हाथों में धार्मिक झंडा लेकर गाजे, बाजे के साथ भव्य कलश व शोभा निकाली. यात्रा में शामिल लोग जीटी बंगलाटांड़, उदयपुर, कर्मागोड़ा होते हुए कल्याणपुर जोरिया पहुंचे. जहां आचार्य अजय पांडेय व पंडितों के दल ने विधि, विधान से पूजा, अर्चना कराकर कलश में जल भरवाया. पुनः लोग नाचते-गाते व धार्मिक नारेबाजी करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे. पंडितों के दल ने मंडप पूजन किया. इस दौरान धार्मिक उद्घोष के बीच कलश को यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. पूरे कार्यक्रम में छऊ नृत्य आकर्षक का केंद्र रहा. यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि रोजाना कथा वाचक माधव पांडेय व राघव प्रिया श्रीराम कथा का वाचन करेंगे. इसके अलावा भक्ति जागरण व हेमंत दुबे का भी कार्यक्रम यज्ञ में होगा. आयोजन में समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, कोषाध्यक्ष दीनदयाल साव, सचिव ओमप्रकाश साव, उमाचरण महतो, संतोष साव, बृजनंदन महतो, शंकर महतो, सुभाष साव, अरुण रवानी, बबलू साव, टीकमचंद साव, सुरेश साव, जीतेंद्र साव, वकील महतो, उमाचरण साव, लखीराम साव, राजकुमार साव, तरुण साव, राजू साव, आनंद साव, भानु प्रताप साव, पवन कुमार, दौलत साव, मागाराम हाजरा, प्रदीप हजारा, रवि कुमार, गोपाल साव समेत कल्याणपुर, फुफवाडीह, बंगलाटांड़ व कर्मागोड़ा के सभी ग्रामीण सक्रिय हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version