Dhanbad News : धनबाद में केट काट मनाया गया कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन

धनबाद पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, आज तीन जिलों की होगी समीक्षा

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 22, 2025 2:00 AM
an image

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश व प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद सोमवार को धनबाद पहुंचे. यहां सर्किट हाउस में कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं व पार्टी पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया. धनबाद में प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारियों से जिले में संगठन की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए. मौके पर प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह, जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, विजय सिंह, राशिद रजा अंसारी, मदन महतो, शमशेर आलम, नवनीत नीरज, मनोज यादव, आशिफ रजा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित थे.

धनबाद, बोकारो, गिरिडीह के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आज

सनद हो कि मंगलवार को धनबाद के ब्लेसिंग बैंक्वेट हॉल में एक अहम संगठनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें भाग लेने प्रदेश अध्यक्ष व सह प्रभारी धनबाद पहुंचे हैं. इस कार्यक्रम का पहला सत्र धनबाद, बोकारो और गिरिडीह जिले के प्रखंड, नगर एवं मंडल कांग्रेस अध्यक्षों व पर्यवेक्षकों के प्रशिक्षण पर केंद्रित होगा. जबकि अपराह्न दो बजे से आयोजित दूसरे सत्र में जिलाध्यक्षों, जिला पर्यवेक्षकों, यूएलबी पर्यवेक्षकों के कार्यों की समीक्षा की जायेगी. साथ ही नगर कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर चर्चा की जायेगी. इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सह प्रभारी डॉ सिरिवेला प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे. धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने सभी प्रखंड/नगर अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और पर्यवेक्षकों से इस कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से भाग लेने की अपील की गयी है. कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी के सांगठनिक ढांचे को और सशक्त बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version