Dhanbad News : झरिया लक्ष्मीनिया मोड़ स्थित अग्रसेन भवन में गुरुवार को कोयलांचल नागरिक मंच झरिया की विशेष बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी राजकुमार अग्रवाल ने की. झरिया की विस्थापन नीति व झरिया भू -धंसान, मूलभूत समस्याएं, विस्थापितों को मिलने वाली योजना में विषमताएं पैकेज और झरिया शहर को समाप्ति की ओर करने की बीसीसीएल के अधिकारियों की नीति पर लोगों ने अपने विचार दिये. राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यदि समय रहते बीसीसीएल के अधिकारियों ने कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो बड़ा आंदोलन होगा. मोहर्रम के बाद आंदोलन की शुरुआत की जायेगी. संचालन अमित कुमार साव ने व धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार साव ने किया. बैठक में देवी साव, अमित साव, अनूप साव, राज सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवराज, अरविंदम बनर्जी, अवधेश साव, दिलीप आडवाणी, डॉ मनोज सिंह, अशोक बरनवाल ,विनोद पासवान,राजेश श्रीवास्तव, मो कासिम, नवीन केसरी, कपिल वर्मा, सुनील राय, अखलाक अहमद, मिंटू साव, दीपक सिंह, किशोर साव, अजीत कुमार ओझा, राजकुमार पासवान, अनूप लिल्हा, शिवजी यादव, महेश यादव आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें