Dhanbad News: कोल इंडिया की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘स्वर्ण जयंती व्याख्यान शृंखला’ के अंतर्गत बुधवार को बीसीसीएल की ओर से एक विशेष व्याख्यान समारोह का आयोजन कोयला नगर स्थित सामुदायिक सभागार में किया गया. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध लेखिका और मोटिवेशनल स्पीकर अनुजा चंद्रमौली ने ‘फाइंडिंग योर इनर लीडर’ विषय पर कोल कर्मियों को प्रेरित किया. सुश्री चंद्रमौली ने कहा कि ‘नेतृत्व कोई अधिकार नहीं, बल्कि आत्मबोध, संवेदना और जिम्मेदारी से उपजा गुण है. जब हम अपने मूल्यों, साहस और करुणा से जुड़ते हैं, तभी सच्चे नेता बन पाते हैं’. अध्यक्षता करते हुए बीसीसीएल के निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया ने कहा कि एक व्यक्ति अपनी कमियों को पहचान कर और उन्हें दूर कर नेतृत्व क्षमता को निखार सकता है. इस अवसर पर निदेशक (वित्त) राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी) योजना एवं परियोजना मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज, दीक्षा महिला मंडल की उपाध्यक्ष पूर्बिता रमैया, नमिता सहाय, अर्चना अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बीसीसीएल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी किया गया, बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया और महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एके रॉय ने अन्य अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में दीक्षा महिला मंडल की ओर से सुश्री चंद्रमौली को उपहार देकर सम्मानित किया.
संबंधित खबर
और खबरें