Dhanbad News: कनकनी में फिर दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत
Dhanbad News: बड़े जानवर के पैरों के निशान मिले, जांच के लिए वन विभाग को भेजा
By OM PRAKASH RAWANI | July 28, 2025 1:38 AM
Dhanbad News: लोयाबाद थाना क्षेत्र के कनकनी 12 नंबर कांटा घर के समीप शनिवार की देर रात एक तेंदुआ को देखे जाने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. लोग डर के मारे घरों में दुबक गये. रविवार की सुबह इसकी खबर फैलने के बाद लोग सच्चाई का पता करने में जुट गये. कनकनी 12 नंबर के दो युवकों ने शनिवार की रात साढ़े 10 बजे रात में तेंदुआ देखने का दावा किया. एक युवक ने फोटो भी दिखाया. सूचना पाकर वन विभाग के कर्मी गणेश वर्मा पहुंचे और जांच पड़ताल की. जांच के दौरान उन्हें कुछ दूरी पर एक बड़े जानवर के पैरों के निशान मिले. जिसे जांच के लिए विभाग को भेजा गया है.
जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी
जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मिले पैरों के निशान तेंदुआ का है या किसी अन्य जानवर का. युवक ने बताया कि रात में वह टहल रहा था, तभी उसने तेंदुआ जैसा एक जानवर को नाला में पानी पीते देखा. उसने ओबी डंप में चढ़ कर तेंदुआ का फोटो खींचा. उसके बाद एक अन्य युवक ने तेंदुआ जैसा जानवर को वहां से गुजरते हुए देखा. इधर, कनकनी कांटा घर और आउटसोर्सिंग कंपनी के कर्मी दहशत में हैं. कांटा घर में तैनात सीआइएसएफ जवान ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद सीआइएसएफ क्यूआरटी पहुंची और झाड़ियों में छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला. ज्ञात हो के एक माह पहले भी इलाके में तेंदुआ देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .