Dhanbad News : निगम प्रशासन को व्यापारियों की समस्याओं से करवाया अवगत

Dhanbad News : ट्रेड और होल्डिंग टैक्स की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए लगाये जायेंगे कैंप : नगर आयुक्त

By MANOJ KUMAR | May 11, 2025 2:12 AM
an image

Dhanbad News : शनिवार को फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स की माडा कार्यालय में हुई बैठक में नगर आयुक्त रविराज शर्मा, अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण और सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार के साथ शहर की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका और संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया. व्यापारिक क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख समस्याओं में ट्रेड लाइसेंस की जटिलताएं, यातायात जाम, अतिक्रमण, पार्किंग, सार्वजनिक शौचालयों की कमी, नाली सफाई और वित्तीय वर्ष 2017 से संबंधित वित्तीय समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया गया. नगर आयुक्त ने शहर में जल्द ही सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने, पार्किंग की सुविधा एवं सार्वजनिक शौचालय की स्थिति सुधारने का भरोसा दिलाया. विशेष रूप से ट्रेड और होल्डिंग टैक्स की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अगले एक महीने में प्रमुख स्थानों पर कैंप आयोजित किये जायेंगे, जिसमें निगम और चेंबर मिलकर काम करेंगे. जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन प्रकाश गोयनका ने कहा कि बैठक में नगर प्रशासन ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. हमें विश्वास है कि सभी लंबित समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा और व्यापारिक माहौल को बेहतर होंगे. बैठक में बैठक में प्रमोद गोयल, विनोद गुप्ता, प्रदीप सिंह, लिकेश अग्रवाल, श्रीकांत अग्रवाल, मनोरंजन सिंह, संजय लोधा, श्रवण सिन्हा, देवाशीष पाल, दिनेश हेलीवाल, हरीश गंगवानी, मुर्तजा अंसारी, जगदीश साव, राजेश बर्मन, श्रीकांत सौंडिक, अभिषेक विश्वकर्मा, संदीप मुखर्जी, जेपी. सिंह, संतोष चौरसिया, सुदीप चक्रवर्ती, अमित जैन, रोहित खरकिया, पंकज भुवानिया, मोनू वर्मा, आनंद पुरवे आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version