14 जनवरी को ही निकल गयी थी प्रयागराज के लिए
धनबाद की रहने वाली तारामती की पुत्रवधू सीमा चौरिसया ने प्रभात खबर को बताया कि उनकी सास घर से बिना किसी को बताये महाकुंभ स्नान के लिए 14 जनवरी को प्रयागराज गयी थी. वहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसके बाद एक चैनल वाले ने तारामती को दिल्ली बुलाया. चैनल के स्टूडियो में फिल्म सुपरस्टार मिथुन चक्रवती, डांस कोरियो ग्राफर गीता कपूर और रेमो डिसूजा व फिल्म मलाइका अरोड़ा के साथ चैंपियन का टशन एपीसोड का कुछ हिस्सा फिल्मांकन के बाद आज ही लौट कर आयी है. सीमा के अनुसार यह एपीसोड शनिवार या रविवार को प्रसारित होगा.
धनबाद की खबरें यहां पढ़ें
तारामती चौरिसया पांच वर्ष की उम्र से ही जा रही है कुंभ
तारामती चौरिसया ने बताया कि वह कुंभ जाने की बात अपने घर पर अपनी पोती खुशी को चुपके से बतायी. महाकुंभ में स्नान के लिए वह 14 जनवरी को ही निकली थी. वह पांच वर्ष की उम्र से लगातार लगभग सभी महाकुंभ स्नान के लिए जाती रही है. बचपन में अपने माता पिता के साथ गयी थी. इसके बाद जाने के लिए कोई साथ नहीं मिला तो वह अकेले ही महाकुंभ स्नान के लिए जाती रही है. राष्ट्रीय टीवी में जाने से उनके परिजन में बेहद खुश हैं. बहू ने बताया कि फिल्म स्टार्स काफी आत्मीयता से मिले.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड समेत कई राज्यों में सक्रिय रहने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्ज हैं 31 मामले