MahaKumbh 2025: चुपके से महाकुंभ स्नान के लिए घर से निकली धनबाद की ये वृद्ध महिला आज दिखेंगी राष्ट्रीय टीवी पर

MahaKumbh 2025 : धनबाद की एक महिला आज एक राष्ट्रीय चैनल पर दिखेंगी. वह अपने घर से महाकुंभ स्नान के लिए चुपके से निकल गयी थी. जिसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

By Sameer Oraon | February 15, 2025 10:07 AM
an image

रांची : महाकुंभ करने केˆ बाद सोशल साइट्स से वायरल हुई धनबाद बैंकमोड़ विकास नगर की 89 वर्षीय वृद्धा तारामती चौरिसया एक निजी चैनल में दिखेगी. स्नान केˆ बाद तारामती कुंभ में ही थी कि टीवी चैनल वालों ने उनके परिजनों से संपर्क साधा. इसके बाद उन्हें अपने चैनल के बहुचर्चित डांस एपिसोड में आमंत्रित किया और दिल्ली में स्थित अपने स्टूडियो ले गये. संभावना है कि शनिवार को इसे एक नेशनल टीवी चैनल में प्रसारित किया जायेगा.

14 जनवरी को ही निकल गयी थी प्रयागराज के लिए

धनबाद की रहने वाली तारामती की पुत्रवधू सीमा चौरिसया ने प्रभात खबर को बताया कि उनकी सास घर से बिना किसी को बताये महाकुंभ स्नान केˆ लिए 14 जनवरी को प्रयागराज गयी थी. वहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसकेˆ बाद एक चैनल वाले ने तारामती को दिल्ली बुलाया. चैनल के स्टूडियो में फिल्म सुपरस्टार मिथुन चक्रवती€, डांस कोरियो ग्राफर गीता कपूर और रेमो डिसूजा व फिल्म मलाइका अरोड़ा केˆ साथ चैंपियन का टशन एपीसोड का कुछ हिस्सा फिल्मांकन केˆ बाद आज ही लौट कर आयी है. सीमा के अनुसार यह एपीसोड शनिवार या रविवार को प्रसारित होगा.

धनबाद की खबरें यहां पढ़ें

तारामती चौरिसया पांच वर्ष की उम्र से ही जा रही है कुंभ

तारामती चौरिसया ने बताया कि वह कुंभ जाने की बात अपने घर पर अपनी पोती खुशी को चुपके से बतायी. महाकुंभ में स्नान के लिएˆ वह 14 जनवरी को ही निकली थी. वह पांच वर्ष‹ की उम्र से लगातार लगभग सभी महाकुंभ स्नान के लिए जाती रही है’. बचपन में अपने माता पिता केˆ साथ गयी थी. इसके बाद जाने के लिए कोई साथ नहीं मिला तो वह अकेले ही महाकुंभ स्नान के लिए जाती रही है. राष्ट्रीय टीवी में जाने से उनके परिजन में बेहद खुश हैं. बहू ने बताया कि फिल्म स्टार्स काफी आत्मीयता से मिले.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड समेत कई राज्यों में सक्रिय रहने वाले अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, दर्ज हैं 31 मामले

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version