Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : भूली में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलती मिली विवाहिता

Dhanbad News : भूली में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलती मिली विवाहिता

0
Dhanbad News : भूली में संदेहास्पद स्थिति में फंदे से झूलती मिली विवाहिता

भूली न्यू बी टाइप के आवास संख्या 19 निवासी चंदन यादव की पत्नी ममता कुमारी (31 वर्ष) रविवार को संदेहास्पद स्थिति में घर के कमरे में फंदे से झूलती मिली. घटना के बाद परिजन उसे फंदे से उतार कर भूली शक्ति मार्केट स्थित वर्मा क्लिनिक ले गये. वहां से चिकित्सक की सलाह पर एसजेएएस अस्पताल ले जाया गया. वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विवाहिता द्वारा फंदे से झूलने की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. धनबाद थाना की पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. बाद में भूली सी ब्लॉक निवासी पिता अमित कुमार यादव के फर्दबयान के बाद विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसवीएच भेजा गया. रविवार की शाम पोस्टमार्टम के बाद ममता का शव उसके मायके वालों को सौंप दिया गया.

पिता ने दामाद पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप :

भूली सी ब्लॉक निवासी मृतका के पिता अमित कुमार यादव ने भूली न्यू बी टाइप निवासी दामाद चंदन यादव पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. धनबाद थाना की पुलिस को दिये फर्दबयान में उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह 8.45 बजे उन्हें घटना की सूचना मिली. वह अपने परिवार वालों के साथ बेटी की ससुराल पहुंचे. देखा कि दामाद चंदन यादव बेटी के शव को अपनी कार में डालकर वर्मा क्लिनिक जा रहे थे. उन्होंने ससुराल वालों से घटना की जानकारी लेनी चाही, लेकिन कोई उचित जवाब नहीं मिला. इसके बाद सभी एसजेएएस अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने बेटी को मृत घोषित कर दिया. बताया कि दो दिन पहले बेटी का दामाद के साथ झगड़ा हुआ था. बेटी ने फोन कर बताया था कि दामाद चंदन का किसी अन्य लड़की के साथ अवैध संबंध है. इसी बात को लेकर हमेशा दोनों के बीच झगड़ा होते रहता था. उन्होंने दामाद चंदन यादव पर बेटी का गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए धनबाद थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version