बड़ा गुरुद्वारा बैंकमोड़ में सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव महाराज का शहीदी पर्व शुक्रवार को श्रद्धाभाव के साथ मनाया गया. सुबह से ही गुरुद्वारा में गुरुवाणी गूंजने लगी. सुबह सहज पाठ की समाप्ति गुरुद्वारा के दीवान हाॅल में की गयी. बंदों ने गुरुद्वारा पहुंचकर गुरु ग्रंथ साहेब के आगे मत्था टेका. सुख समृद्धि के लिए अरदास की गयी. गुरुद्वारा के ग्राउंड में सजे मुख्य दीवान में उच्च कोटि के हजूरी रागी जत्था भाई अरविंद सिंह निर्गुण तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब व कथावाचक भाई बलदेव सिंह सचखंड श्री दरबार साहिब अमृतसर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें