Home झारखण्ड धनबाद डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में MLA संजीव सिंह हो सकते हैं धनबाद जेल में शिफ्ट, प्रशासन की तैयारी पूरी

डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में MLA संजीव सिंह हो सकते हैं धनबाद जेल में शिफ्ट, प्रशासन की तैयारी पूरी

0
डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्या मामले में MLA संजीव सिंह हो सकते हैं धनबाद जेल में शिफ्ट, प्रशासन की तैयारी पूरी

Jharkhand Dhanbad Crime News धनबाद : झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह कभी भी धनबाद जेल में शिफ्ट किये जा सकते हैं. हाइकोर्ट के आदेश के बाद धनबाद जेल ने पूरी तैयारी कर ली है. दुमका जेल में कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें शिफ्ट किया जायेगा.

उम्मीद है कि एक-दो दिनों के अंदर पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका जेल से धनबाद जेल शिफ्ट कर दिया जायेगा. गौरतलब है कि 23 जुलाई को झारखंड हाइ कोर्ट ने धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर व कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों के हत्या मामले के आरोपी पूर्व विधायक संजीव सिंह को दो सप्ताह के अंदर दुमका से धनबाद जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया था. जबकि जेल आइजी ने बिना अदालत की अनुमति के 21 फरवरी 2021 को धनबाद जेल से दुमका सेंट्रल जेल शिफ्ट कर दिया था.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version