Dhanbad News: दामोदर में स्नान कर रहे पांच छात्र डूबे, तीन बचाये गये, मेडिकल के छात्र की मौत, पांचवां लापता

Dhanbad News: सुदामडीह स्थित बिरसा पुल के पास मोहलबनी घाट पर हुआ हादसा

By OM PRAKASH RAWANI | June 2, 2025 2:14 AM
feature

Dhanbad News: सुदामडीह थाना अंतर्गत बिरसा पुल के पास मोहलबनी घाट पर हुआ हादसाDhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल के पास दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे नहाने के क्रम में पांच छात्र डूब गये. ग्रामीणों ने इनमें से तीन को बचा लिया. वहीं एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई लापता है. मृतक अविनाश कुमार मल्लिक (22) सिंदरी की कांड्रा बस्ती मल्लिक टोला का रहनेवाला था. वह दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. तेनुघाट की गोताखोर टीम ने उसके चचेरे भाई शिवम कुमार मल्लिक (18) की देर रात तक तलाश की. सोमवार सुबह 5.30 बजे सर्च अभियान पुन: शुरू होगा. बचाये गये तीनों छात्रों में बलियापुर की सुरुंगा बस्ती का प्रोमित सिंह (16), दिवस कुमार (17) तथा सुमित कुमार (26) शामिल हैं. पांचों छात्र दोस्त बताये जाते हैं. शनिवार को जारी जैक रिजल्ट की खुशी में सभी बाइक से मोहलबनी स्थित दामोदर नदी नहाने पहुंचे थे. अविनाश रेलकर्मी दुर्गा मल्लिक का इकलौता पुत्र था.

साढ़े तीन घंटे बाद नदी से निकाला गया अविनाश का शव

स्थानीय गोताखोरों ने नदी से अपराह्न 3:30 बजे अविनाश कुमार मल्लिक का शव निकाला. शव बिरसा पुल के दूसरे छोर पर मिला. सुदामडीह पुलिस अपने वाहन से अविनाश को तत्काल सीएचसी चासनाला ले गयी, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शिवम कुमार की रात 11 बजे तक तलाश हुई. शिवम झारखंड पब्लिक स्कूल बलियापुर में 12वीं का छात्र है,

रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने को ले जाम किया बिरसा पुल मार्ग

पढ़ें पेज 05 भी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version