Dhanbad News: सुदामडीह थाना अंतर्गत बिरसा पुल के पास मोहलबनी घाट पर हुआ हादसाDhanbad News: सुदामडीह थाना क्षेत्र के बिरसा पुल के पास दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर रविवार दोपहर करीब 12 बजे नहाने के क्रम में पांच छात्र डूब गये. ग्रामीणों ने इनमें से तीन को बचा लिया. वहीं एक मेडिकल स्टूडेंट की मौत हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई लापता है. मृतक अविनाश कुमार मल्लिक (22) सिंदरी की कांड्रा बस्ती मल्लिक टोला का रहनेवाला था. वह दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. तेनुघाट की गोताखोर टीम ने उसके चचेरे भाई शिवम कुमार मल्लिक (18) की देर रात तक तलाश की. सोमवार सुबह 5.30 बजे सर्च अभियान पुन: शुरू होगा. बचाये गये तीनों छात्रों में बलियापुर की सुरुंगा बस्ती का प्रोमित सिंह (16), दिवस कुमार (17) तथा सुमित कुमार (26) शामिल हैं. पांचों छात्र दोस्त बताये जाते हैं. शनिवार को जारी जैक रिजल्ट की खुशी में सभी बाइक से मोहलबनी स्थित दामोदर नदी नहाने पहुंचे थे. अविनाश रेलकर्मी दुर्गा मल्लिक का इकलौता पुत्र था.
संबंधित खबर
और खबरें