सम्मानित हुईं छात्राओं के साथ श्रीजेश व अन्य. Dhanbad News: डायमंडस् ऑफ टुंडी संघ ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह Dhanbad News: डायमंडस् ऑफ टुंडी संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश एवं उनकी टीम के द्वारा टुंडी के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को रविवार को आइआइटी आइएसएम धनबाद के गोल्डन जुबली हॉल में स्कॉलरशिप, एंड्राइड फोन एवमं फिजिक्स वाला का आइडी सहयोगी संस्थान प्रकाश फाउंडेशन के तत्वाधान में दिया गया. डॉट्स और प्रकाश फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से टुंडी प्रखंड के लड़कियों को पढ़ाई जारी रखने में काफी मदद मिली है. टुंडी से संस्कृति, शकीरा जन्नत, आकांक्षा, सोनम,पूनम, प्रिया , खुशी, प्राची, रिया मंडल ,प्रीति, अनुराधा, ,सुषमा टुडू समेत जिला के 30 छात्राओं को अग्रतर पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें