Dhanbad News: टुंडी के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

Dhanbad News: डायमंडस् ऑफ टुंडी संघ ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह

By OM PRAKASH RAWANI | July 14, 2025 1:34 AM
an image

सम्मानित हुईं छात्राओं के साथ श्रीजेश व अन्य. Dhanbad News: डायमंडस् ऑफ टुंडी संघ ने किया प्रतिभा सम्मान समारोह Dhanbad News: डायमंडस् ऑफ टुंडी संघ के अध्यक्ष नव कुमार श्रीजेश एवं उनकी टीम के द्वारा टुंडी के मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्राओं को रविवार को आइआइटी आइएसएम धनबाद के गोल्डन जुबली हॉल में स्कॉलरशिप, एंड्राइड फोन एवमं फिजिक्स वाला का आइडी सहयोगी संस्थान प्रकाश फाउंडेशन के तत्वाधान में दिया गया. डॉट्स और प्रकाश फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से टुंडी प्रखंड के लड़कियों को पढ़ाई जारी रखने में काफी मदद मिली है. टुंडी से संस्कृति, शकीरा जन्नत, आकांक्षा, सोनम,पूनम, प्रिया , खुशी, प्राची, रिया मंडल ,प्रीति, अनुराधा, ,सुषमा टुडू समेत जिला के 30 छात्राओं को अग्रतर पढ़ाई हेतु स्कॉलरशिप प्रदान की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version