प्राइवेट बैंक व सूदखोर के जाल में फंसकर किडनी बेचने को मजबूर केंदुआ निवासी पूजा देवी से शुक्रवार को धनबाद विधायक राज सिन्हा ने मुलाकात की. विधायक पूजा देवी के घर पहुंचे और उनसे मामले की जानकारी ली. इस दौरान महिला ने प्राइवेट बैंक के कर्मियों द्वारा कर्ज को लेकर उनके साथ किये जा रहे बर्ताव की जानकारी विधायक को दी. बताया कि किस तरह एक किस्त नहीं चुकाने पर बैंक के कर्मी रात में उनके घर पहुंच कर बुरा बर्ताव करते हैं. भय से वह दूसरे के घर में जाकर रहने को मजबूर है. उनका पूरा परिवार डरा हुआ है. इसी वजह से परेशान होकर उन्होंने अपनी किडनी बेचकर कर्ज चुकाने का फैसला लिया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद विधायक ने दोनों प्राइवेट बैंकों के अधिकारियों से फोन पर बात की. उन्होंने उनसे कर्ज चुकाने के लिए महिला को कुछ माह की मोहलत देने का आग्रह किया. इधर, इस मामले को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) ने पूजा और उसके परिजनों को शनिवार दो अगस्त को डालसा के कार्यालय में बुलाया है. वहां डालसा सचिव उनसे मामले की जानकारी लेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें