भारतीय जनता पार्टी धनबाद महानगर व ग्रामीण जिला की संयुक्त बैठक शनिवार को जिला कार्यालय में हुई. इसमें झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान व क्रियाकलापों के खिलाफ 23 अप्रैल को आक्रोश मार्च व प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा हुई. भाजपा ने हफीजुल हसन के संविधान विरोधी बयान की निंदा करते हुए उनके बर्खास्तगी की मांग की है. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पिछले दिनों झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण तथा जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन ने शरीयत को भारत के संविधान से बड़ा बताया है. अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संविधान के प्रति व संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रति आस्था है, तो उन्हें अविलंब हफीजुल हसन को बर्खास्त करना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने की. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए महानगर के सभी 17 मंडलों में व ग्रामीण जिला में भी सभी मंडलों में प्रभारी बनाये गये हैं. वहीं अंबेडकर जयंती के अवसर पर 21 अप्रैल को झरिया अग्रवाल धर्मशाला में संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर संगोष्ठी होगी. इसमें मुख्य अतिथि झारखंड के प्रभारी डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी होंगे. साथ ही धनबाद महानगर के सभी जनप्रतिनिधि शामिल होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें