Dhanbad News:चलती ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल झपटने वाला युवक पकड़ाया
चलती ट्रेन में झपट्टा मारकर यात्रियों के मोबाइल छीनने वाले एक युवक को रेसुब अपराध आसूचना शाखा ने पकड़ा है. उक्त युवक पहले भी बाइक चोरी में दो बार जा चुका है.
By ASHOK KUMAR | May 5, 2025 12:41 AM
धनबाद.
चलती ट्रेन में झपट्टा मारकर यात्रियों के मोबाइल छीनने वाले एक युवक को रेसुब अपराध आसूचना शाखा (सीआइबी) ने पकड़ा है. युवक न्यू इस्लामपुर पांडरपाला निवासी मो. फरीद खान है. उसके पास से चोरी का एक मोबाइल व आठ हजार रुपये बरामद हुए हैं. एक रेल यात्री ने शनिवार की शाम को युवक का वीडियो बनाया था, जिसमें वह किसी यात्री का मोबाइल छीनने का प्रयास करता दिखा. वहीं सीआइबी को जानकारी मिली कि एक लड़का धनबाद जंक्शन के पश्चिमी यार्ड में रेल किनारे चलती ट्रेन से यात्रियों का मोबाइल झपटने के फिराक में घूम रहा है. इसके बाद सीआइबी निरीक्षक प्रभारी अरबिंद कुमार राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शशिकांत तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सुशील कुमार, प्र.आ. तनवीर खान, आरक्षी विकास कुमार एवं आरक्षी अमित कुमार वर्मा धनबाद स्टेशन के पश्चमी यार्ड में पहुंचे और छिप कर निगरानी करने लगे.
वीडियो से हुई युवक की पहचान
रात करीब आठ बजे एक लड़का धनबाद स्टेशन के पश्चिमी यार्ड पहुंचा. लड़के की पहचान वीडियो से की गयी. संदेह पुख्ता होने पर टीम के सभी जवान उक्त लड़के को घेरकर धनबाद स्टेशन के पश्चिमी यार्ड में पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम मो फरीद खान बताया. टीम को बताया कि चलती ट्रेन में यात्रियों के मोबाइल छिनने के फिराक में वह आया था, लेकिन शनिवार की शाम में एक भी मोबाइल हाथ नहीं लगा, तो वह चला गया था. फिर किसी ट्रेन में यात्री का मोबाइल झपटने की फिराक में रात में आया था.
20 दिन पहले ही जेल से निकला था
तलाशी में उसके पास से एक मई को जम्मूतवी एक्सप्रेस से झपटमारी किया गया एक मोबाइल मिला, जो बिना सिम के रिसेट हालत में था. युवक ने बताया कि वह पहले दो बार बाइक चोरी के मामले में भूली थाना धनबाद से जेल जा चुका है. वह लगभग 20 दिन पहले ही जेल से निकला था. टीम ने युवक व उसके पास से बरामद सामान को रेल थाना के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .