रोटरी जिला 3250 का वार्षिक अवार्ड समारोह रविवार को पार्कलैंड रिजॉर्ट, कौआबांध में हुआ. इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले रोटरी क्लब व सदस्यों को सम्मानित किया गया. इसमें दोनों राज्यों के 109 क्लबों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. रोटरी क्लब पटना मिलेनियम ने मोबाइल कैंसर स्क्रीनिंग वैन की शुरुआत की. यह वैन सुदूर ग्रामीण और वंचित इलाकों में जाकर नि:शुल्क जांच व परामर्श की सुविधा देगा. यह परियोजना द रोटरी फाउंडेशन के ग्लोबल ग्रांट से शुरू की गयी है. यह वैन अत्याधुनिक जांच उपकरणों से लैस है और विशेष रूप से उन लोगों तक पहुंचेगा, जो नियमित चिकित्सा सेवाओं से दूर हैं. इस मोबाइल वैन का संचालन महावीर कैंसर संस्थान, पटना द्वारा किया जायेगा, जो कैंसर के उपचार और अनुसंधान में देशभर में प्रसिद्ध है.
संबंधित खबर
और खबरें