लगभग दो साल से बंद पड़ा मोहलबनी विद्युत शवदाह गृह जल्द चालू होगा. विद्युत शवदाह गृह के लिए 15.17 लाख का तकनीकी स्वीकृति (टीएस) मिल गयी है. प्रशासनिक स्वीकृति के बाद विद्युत शवदाह गृह की मरम्मत के लिए टेंडर निकलेगा. मोहलबनी विद्युत शवदाह गृह में खराबी को लेकर प्रभात खबर प्रमुखता से उठाता रहा. इसपर संज्ञान लेकर नगर निगम प्रशासन ने पटना, बोकारो व बिहार शरीफ की कंपनियों से विद्युत शवदाह गृह का सर्वे कराया. तीनों कंपनियों से कोटेशन मांगा गया. किसी ने 12 लाख, तो किसी ने 14 लाख, तो किसी ने 18 लाख का कोटेशन दिया. इस आधार पर नगर निगम ने 15.17 लाख के टीएस पर मुहर लगायी. अब प्रशासनिक स्वीकृति का इंतजार है.
संबंधित खबर
और खबरें