केरल से चला दक्षिण-पश्चिम माॅनसून मंगलवार को झारखंड पहुंच गया. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण धनबाद, गिरिडीह, बोकारो समेत राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश हुई है. मौसम विभाग ने 18 जून से 21 जून तक राज्य के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश की संभावना जतायी है. इसे देखते हुए कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. संताल परगना के रास्ते माॅनसून ने पाकुड़ और साहिबगंज जिलों से राज्य में प्रवेश किया. अब लगभग पूरे राज्य को यह कवर कर चुका है. गढ़वा, पलामू, चतरा, लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा में एक-दो दिन में माॅनसून पूरी तरह सक्रिय हो जायेगा. राज्य के कई हिस्सों में माॅनसून के पहले दिन अच्छी बारिश हुई. बोकारो में तीन मिमी, सिमडेगा में 55 मिमी, चाईबासा में 20 मिमी, मेदिनीनगर में 0.5 मिमी, जमशेदपुर में नौ मिमी और रांची में 10 मिमी बारिश दर्ज की गयी. धनबाद, बोकारो, दुमका, जामताड़ा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और रामगढ़ जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, रांची, खूंटी, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा, देवघर और पश्चिमी सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट तथा गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, साहिबगंज, पाकुड़ और गोड्डा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस वर्ष माॅनसून समय से पहले पहुंच गया है. पिछले वर्ष माॅनसून 21 जून को आया था, जबकि इस बार यह पांच दिन पहले पहुंचा है. वर्ष 2003 में माॅनसून छह जून को आया था. सामान्यतः पिछले 15 वर्षों में माॅनसून का आगमन 12 से 25 जून के बीच होता रहा है. इस बार माॅनसून की अच्छी बारिश के संकेत हैं, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है. कई किसान खेतों में हल और ट्रैक्टर लेकर बुवाई की तैयारी में जुट गये हैं. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें