Dhanbad News: मेंटेनेंस की कमी से अधिकांश वाटर एटीएम खराब

नगर निगम की ओर से शहर में लगायी गयी वाटर एटीएम का लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. इनमें से अधिकतर एटीएम खराब हैं. ऐसे में लोगों को महंगे दाम पर पानी खरीदना पड़ रहा है.

By ASHOK KUMAR | April 3, 2025 1:46 AM
an image

धनबाद.

नगर निगम की ओर से लोगों को शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2017 में शहर भर में 10 जगहों पर आरओ वाटर एटीएम की स्थापना की गई थी. इनमें रणधीर वर्मा चौक, हीरापुर, श्रमिक चौक, स्टेशन रोड, बरटांड़ आदि शामिल हैं. मगर अब उनका हाल ठीक नहीं है. जिम्मेदार लोगों द्वारा इनकी देखभाल नहीं किये जाने से सभी आरओ वॉटर बूथ या वॉटर एटीएम दुर्व्यवस्था के शिकार हो गये हैं. अब यहां शुद्ध व शीतल जल तो दूर सादा जल भी नहीं मिलता. अधिकतर जगहों के वाटर एटीएम खराब हो चुके है. हीरापुर वाटर एटीएम में लस्सी की दुकान खुल गयी है, जबकि बरटांड़ में वाटर एटीएम में बोतल बंद पानी, बिस्कुट, नमकीन आदि बेचे जा रहे हैं. जिसपर नगर निगम का ध्यान नहीं है. नगर निगम को चाहिए कि इन वॉटर एटीएम या आरओ वॉटर बूथों की स्थिति सुधारें ताकि गर्मी में लोगों को राहत मिल सके.

हीरापुर में वाटर एटीएम में चल रही लस्सी की दुकान

हीरापुर स्थित वाटर एटीएम को पिछली बार नगर निगम ने सील कर दिया था. मगर आज भी यहां अतिक्रमण कर वाटर एटीएम की जगह लस्सी की दुकान चल रही है. श्रमिक चौक स्थित वाटर एटीएम भी कई दिनों से खराब पड़ी है. वहां बिस्किट, केक, चिप्स आदि की दुकानें खुल गई हैं.

नगर निगम के बाहर का वाटर एटीएम भी बंद है

नगर निगम कार्यालय मुख्य द्वार के पास लगे वाटर एटीएम में पानी पीने के लिए लोग आ तो रहे हैं पर जैसे ही पैसा डालते हैं उससे पानी नहीं निकलता. ना पैसा ही वापस मिलता है. यहां आसपास स्कूल, कॉलेज और प्रमुख कार्यालय होने के कारण हमेशा भीड़ लगी रहती है. यहां से पानी नहीं मिलने पर लोगों को महंगे दाम पर बोतल बंद पानी खरीदना पड़ता है. यहां वाटर एटीएम एक साल से खराब है.

बरटांड़ वाटर एटीएम में बिकता है बोतलबंद पानी

खर्च निकालने के लिए बेचते हैं दूसरे सामान

माह में दो बार करनी है पानी की जांच

हर माह 500 किराया लेता है निगम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version