सब्जी खरीदने हटिया बाजार पहुंचे सांसद ढुलू महतो, दिल्ली लेकर जायेंगे ताजा सब्जियां
Dhullu Mahto: भाजपा सांसद ढुलू महतो आज रविवार को सब्जी खरीदने हटिया कतरास बाजार पहुंचें. यहां से उन्होंने री सब्जियों के साथ-साथ आलू,प्याज,नींबू, मिर्चा इत्यादि की खरीदारी की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें दिल्ली जाना है और वहां की सब्जियों में स्वाद नहीं आता, इसलिए वह यहां से सब्जी खरीद कर ले जा रहे हैं.
By Dipali Kumari | August 3, 2025 12:19 PM
Dhullu Mahto | कतरास, कामदेव सिंह: धनबाद से भाजपा सांसद ढुलू महतो आज रविवार की सुबह कोयलांचल की प्राचीन हटिया कतरास बाजार पहुंचें. यहां उन्होंने जमकर सब्जियों की खरीदारी की. सांसद बिना किसी सुरक्षा बल के एक साधारण आदमी की तरह बाजार पहुंचें. इस दौरान उनका पहनावा भी बिल्कुल साधारण था. सांसद ने हरी सब्जियों के साथ-साथ आलू,प्याज,नींबू, मिर्चा इत्यादि की खरीदारी की. उन्होंने सब्जियों की खरीदारी के बाद भाव के अनुरूप सभी दुकानदारों को पैसे दिये.
सांसद दिल्ली लेकर जायेंगे सब्जियां
सब्जियों की खरीदारी करने हटिया कतरास बाजार पहुंचे सांसद ने कहा कि मॉनसून सत्र चल रहा है. दिल्ली जाना है, इसलिए हरी सब्जियों के साथ आलू-प्याज की खरीदारी की है. दिल्ली की सब्जियों में वैसा स्वाद नहीं मिल पा रहा है, इसलिए यहां से हरी सब्जियां खरीद कर ले जा रहा हूं. सांसद ने कहा दिल्ली में झारखंड के पक्ष हो या विपक्ष सभी साथी मेरे आवास पर रूक कर यहां के सब्जियों का आनंद लेते हैं.
मालूम हो कोयलांचल का प्राचीन हटिया कतरास बाजार काफी प्रसिद्ध है. धनबाद, बोकारो व गिरिडीह सहित दूर-दराज से लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यह बाजार सप्ताह में दो बार हर रविवार और गुरुवार को लगती है.
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .