Dhanbad News: हाइवा मालिकों ने छह घंटे किया एमपीएल का गेट जाम

Dhanbad News: मांगों को लेकर प्रबंधन ने की वार्ता

By OM PRAKASH RAWANI | June 25, 2025 1:21 AM
an image

Dhanbad News: निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को एमपीएल का गेट जाम कर प्रदर्शन किया. हाइवा मालिक प्रतिदिन एक ट्रिप देने, समय पर भाड़ा भुगतान की मांग कर रहे थे. प्रबंधन पक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान करीब छह घंटे एमपीएम का गेट जाम रहा. सूचना पाकर एमपीएल ओपी प्रभारी सुमन कुमारी सदलबल पहुंची. इसके बाद त्रिपक्षीय वार्ता हुई. वार्ता में पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में एमपीएल के अधिकारी अमरेश सिंह, विभिन्न कंपनियों के ट्रांसपोर्टिंग कंपनी प्रतिनिधि एवं एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे. समिति अध्यक्ष संजय सिंह व सचिव अभिजीत चक्रवर्ती ने कहा कि वार्ता में प्रबंधन ने कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. इसमें कोटा फ्री जो 1 जुलाई से सभी बीसीसीएल और सीसीएल कोलियरी को कोटा फ्री कर दिया जायेगा. इससे हाइवा मालिकों को अपनी गाड़ियों के लिए अधिक अवसर मिलेंगे. प्रत्येक गाड़ी को महीने में कम से कम 23 ट्रिप मिलेंगे. मौके पर एकलाख हुसैन, मुख्तार शेख, मुकेश मिश्रा, कल्लू काजी, राजू भगत, विश्वजीत कर, राहुल कर, विधान तिवारी, उदय नारायण सिंह, विकास सिंह, धर्म तिवारी, कर्मवीर यादव आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version