आपकी अपनी जमीन है. परिवार की आय सालाना तीन लाख से कम है, तो ऐसे परिवारों को नगर निगम पक्का मकान बनाकर देगा. आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 है. प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) फेज 2.0 के तहत धनबाद नगर निगम को 2000 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है. अब तक नगर निगम के पास 1010 आवेदन आये हैं. 15 अप्रैल तक जिन लाभुकों के आवेदन आयेंगे, सभी को अनुमोदन के लिए मुख्यालय भेजा जायेगा.
फेज 2.0 में ऑन लाइन भरे जायेंगे आवेदन
पीएमआरवाई फेज-1 में 9123 आवास बने
फेज वन में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 9123 आवास बनाने का लक्ष्य था. इसके लिए 205 करोड़ रुपये आवंटित किये गये. अब तक 7856 लाभुकों का पक्का का मकान बन चुका है. 1367 लाभुकों के घरों का निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ लाभुकों के बैंक लोन होल्ड किया गया है तो कुछ का खाता फ्रीज किया गया है.
आवास योजना का लाभ लेने के लिए निम्न कागजात जरूरी
– आवेदक का आधार, पैन एवं वोटर कार्ड की छायाप्रति
– जमीन का दस्तावेज खतियान, डीड, वंशावली, बंटवारानामा आदि
– आवेदक के बैंकपास बुक की छायाप्रति
ऑन लाइन आवेदन भरने में परेशानी हो तो नगर निगम करेगा मदद
ऑन लाइन आवेदन भरने में लाभुक को अगर परेशानी होती है तो नगर निगम सहयोग करेगा. उपरोक्त दस्तावेज के साथ नगर निगम कार्यालय में जायें. शाम चार बजे के बाद नगर निगम के कर्मचारी ऑन लाइन आवेदन भरने में सहयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है