Dhanbad News : नवल अध्यक्ष, गौरव सचिव व वरुण ने संभाली कोषाध्यक्ष की बागडोर

रोटरी क्लब धनबाद का 79 वां पदस्थापना समारोह में बोले मुख्य अतिथि : युवा वर्ग देश को बड़ी उम्मीदें

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 21, 2025 12:59 AM
an image

रोटरी क्लब धनबाद का 79 वां पदस्थापन समारोह रविवार को राज विलास रिजॉर्ट गोविंदपुर हुआ. मुख्य अतिथि डीआरडीओ के इकाई इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन सिस्टम के डायरेक्टर जनरल डॉ बीके दास ने नयी समिति को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग से देश को बड़ी उम्मीदें हैं. ये ही देश को शिखर तक पहुंचा सकते हैं. उन्होंने युवाओं से देश से प्रेम करने तथा देश के लिए मर मिटने का आह्वान किया. कहा कि रोटरी क्लब धनबाद की नयी युवा टीम बेहतर करेगी. समाज कल्याण में धनबाद रोटरी क्लब की विशिष्ट पहचान होगी. रोटरी वर्ष 2025-26 के लिए बोर्ड में राहुल व्यास निवर्तमान अध्यक्ष, कानव दत्त बाली निर्वाचित अध्यक्ष, नवल उपाध्याय अध्यक्ष, संजीव बियोत्रा प्रशिक्षण सुविधाकर्ता, गगन दुदानी उपाध्यक्ष, गौरव सर्राफ सचिव, हरमनदीप चोपड़ा संयुक्त सचिव, वरुण अग्रवाल कोषाध्यक्ष, रिद्धि शर्मा, सुरेश पोद्दार, गोपाल अग्रवाल, आशीष दुदानी, दिनेश गुप्ता, राजेश पारकरिया, अंकित टंडन व उत्तम गंगेसरिया निदेशक तथा राघव आर्य सार्जेंट चुने गये.

नयी योजनाओं के साथ जनता के बीच जायेगी कमेटी :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version