बीपीएल कोटा से नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. दस्तावेज में बदलाव होने से अभिभावकों को हो रही परेशानी को देखते हुए बदलाव किया गया है. अब घर से स्कूलों की दूरी का गूगल मैप अनिवार्य नहीं रह गया है. इसे ऑप्शनल में कर दिया गया है. अभिभावक घर से स्कूल की दूरी का गूगल मैप दे सकते हैं या फिर नहीं भी दे सकते हैं. दूरी की मापी शिक्षा विभाग की ओर से करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें