नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) के डायरेक्टर शशि प्रकाश झा ने रविवार की शाम सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान वहां कई खामियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की व्यवस्था सोच से ज्यादा खराब है. इससे बेहतर चिकित्सा व्यवस्था सीएचसी में होती है. बेहतर चिकित्सा सुविधा नहीं देंगे, तो मरीज अस्पताल क्यों आयेंगे. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन को कमियों से संबंधित रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया. इमरजेंसी के निरीक्षण के दौरान गंदगी और प्रवेश द्वार पर टूटी नाली देख एनएचएम डायरेक्टर श्री झा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कमियों को देख नाराजगी जताते हुए सभी कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ संजीव कुमार प्रसाद, डॉ राजकुमार सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें