Dhanbad news: निरसा नेशनल हाइवे के किनारे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरसा को अब पांड्रा मोड़ स्थित एक सौ बेड के अस्पताल में शिफ्ट करवा दिया गया है. यहां से अस्पताल का करीब दो तिहाई समान को अब तक शिफ्ट किया जा चुका है. एक सप्ताह के अंदर पूर्ण रूप से यह अस्पताल वहां शिफ्ट हो जाएगा. करीब 50 वर्षों से संचालित वर्तमान निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ताला लग जाएगा. हाइवे किनारे सीएचसी होने पर देर रात कोई घटना दुर्घटना भी होती थी तो लोग यहां लेकर आते थे. अब उन्हें निरसा चौक से करीब छह किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर पांड्रा मोड़ जाना होगा. सीएचसी शिफ्ट होने से वहां आने जाने में स्थानीय लोगों को यातायात की परेशानी झेलनी पड़ सकती है, लोग अपनी निजी वाहन या ऑटो टोटो रिजर्व कर ही आना-जाना कर सकते हैं. पूरे निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र यानी निरसा विधानसभा के अंतर्गत पड़ने वाली सभी थाना एवं ओपी से गिरफ्तार लोगों को मेडिकल जांच के लिए अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ेगा.
संबंधित खबर
और खबरें