Dhanbad News: फ्लाइओवर को लेकर 93 अवैध दुकान-मकान हटाने का नोटिस
मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर को लेकर मंगलवार को 93 अवैध दुकान व मकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है. उन्हें एक सप्ताह में जगह खाली करने का निर्देश दिया गया है.
By ASHOK KUMAR | May 7, 2025 1:06 AM
धनबाद.
मटकुरिया-आरामोड़ फ्लाइओवर को लेकर मंगलवार को 93 अवैध दुकान व मकानों को हटाने का नोटिस जारी किया गया है. अंचल कार्यालय की ओर से मंगलवार को गुलजारबाग (वासेपुर) में नोटिस चिपकाया गया. इसमें एक सप्ताह के अंदर ऐसे दुकान व मकानाें को हटाने का निर्देश दिया गया है. पांडरपाला मौजा क्षेत्र के दुकान, मकान, हास्पिटल, मैरेज हॉल सहित 93 लोगों को नोटिस दिया गया है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि गुजरात की कंपनी भेलजी रतन इंफ्रा को फ्लाइओवर का टेंडर मिला है. लगभग 3.53 किलोमीटर तक फ्लाईओवर बनना है. प्रोजेक्ट में कुछ जगहों पर अतिक्रमण है. अंचल कार्यालय से अवैध निर्माण को हटाने के लिए नोटिस दिया गया है.
फ्लाईओवर की ड्राइंग इसीआर मुख्यालय भेजी गयी
फ्लाईओवर की ड्राइंग इसीआर मुख्यालय हाजीपुर भेजी गयी है. डिजाइन एलाइनमेंट के एप्रूवल के बाद फ्लाइओवर का काम शुरू होगा. हालांकि फ्लाइओवर तक जानेवाले एप्रोच रोड में पोल शिफ्टिंग का काम तेजी से चल रहा है.
154.51 करोड़ का बनेगा फ्लाइओवर
154.51 करोड़ रुपये की लागत से 3.25 किमी फ्लाइओवर व सड़क का निर्माण होगा. मटकुरिया से आरा मोड़ तक नयी सड़क बनने से बैंक मोड़ फ्लाइओवर पर लोड घटेगा. गोल बिल्डिंग व मेमको मोड़ होकर शहर में इंट्री करनेवाले भारी वाहन सीधे बिनोद बिहारी चौक से आरा मोड़ फ्लाइओवर होते हुए मटकुरिया निकलेंगे. बोकारो व झरिया से आनेवाले वाहन मटकुरिया से फ्लाइओवर होते हुए बिनोद बिहारी चौक होकर निकलेंगे.
1.25 किलोमीटर तक बनेगा फ्लाइओवर
धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन में बनेगा अंडरपास
मटकुरिया चेक पोस्ट से धनबाद-चंद्रपुरा रेलवे लाइन तक फोर लेन सड़क बनेगी. यहां रेलवे ट्रैक के नीचे अंडरपास बनेगा. अंडरपास से सड़क वासेपुर लाल टोला तक जायेगी. वहां से यह सड़क आरा मोड़ तक निकलेगी. यह फ्लाईओवर भूली फ्लाइओवर के ऊपर से होकर गुलजारबाग जाकर निकलेगा. वहां से सड़क को बिनोद बिहारी चौक से जोड़ा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .