Dhanbad News : डोमगढ़ व गोशाला क्षेत्र में एफसीआइ की भूमि के कब्जाधारकों को नोटिस

Dhanbad News : डोमगढ़ व गोशाला क्षेत्र में एफसीआइ की भूमि के कब्जाधारकों को नोटिस

By NARAYAN CHANDRA MANDAL | May 17, 2025 7:39 PM
feature

Dhanbad News : डोमगढ़ और गोशाला क्षेत्र में एफसीआइ की भूमि पर अवैध रूप से मकान, दुकान और संस्थान चलाने वाले अवैध कब्जाधारकों के खिलाफ पीपी कोर्ट ने बेदखली का नोटिस जारी किया है. पीपी कोर्ट के नोटिस में उल्लेख किया गया है कि डोमगढ़ और गोशाला क्षेत्र में कुल 317 लोगों ने अवैध रूप से मकान अथवा दुकान का निर्माण किया है. कोर्ट ने सभी नोटिस धारकों को 28 मई को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है. साथ ही, चेतावनी दी है कि निर्धारित तिथि पर कोर्ट में उपस्थित नहीं होने पर कोर्ट एक्स पार्टी निर्णय के लिए स्वतंत्र होगा. इसके पूर्व डोमगढ़ और गोशाला क्षेत्र के आवासों पर अवैध कब्जा किये हुए लोगो के खिलाफ कोर्ट बेदखली का ऑर्डर जारी कर चुका है. सनद रहे कि भारत सरकार ने मंत्रालय स्तर पर गोशाला में 85 एकड़ और डोमगढ़ में 304 एकड़ जमीन सेल के टासरा प्रोजेक्ट को हस्तांतरित कर दिया है. एफसीआइ सिंदरी प्रबंधन जमीन खाली करवाने के प्रयास में लगा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version