स्टीलगेट मार्केट व आस-पास की जगह खाली करने को लेकर अंचल अधिकारी द्वारा दिये गये नोटिस के विरोध में गुरुवार को दुकानदारों में अपनी-अपनी दुकाने बंद रखी. एसएनएमएमसीएच व बीसीसीएल प्रबंधन ने एसएनएमएमसीएच से लेकर स्टीलगेट तक सड़क के दानों ओर व स्टीलगेट के समीप लगने वाले हाट वाली जगह पर अपना दावा किया है. उसी के आलोक में सीओ द्वारा सभी दुकानदारों को जगह खाली करने का नोटिस जारी किया गया है. एसएनएमएमसीएच से स्टीलगेट के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकान लगाने वालों के साथ स्टीलगेट के समीप लगने वाले हाट में कुल 67 लोगों को 27 जून, शुक्रवार तक जगह खाली करने का नोटिस दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें