Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News : बच्चों के सृजनात्मकता और भाषा कौशल ने किया मोहित

Dhanbad News : बच्चों के सृजनात्मकता और भाषा कौशल ने किया मोहित

0
Dhanbad News : बच्चों के सृजनात्मकता और भाषा कौशल ने किया मोहित

मुख्यमंत्री प्लस टू जिला स्कूल में शुक्रवार को बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान मेला व भाषाई उत्सव का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने किया. उन्होंने शिक्षकों से संवेदनशीलता व समर्पण के साथ कार्य करने का आग्रह किया. कहा : 2026-27 तक जिले में कक्षा तीन तक के बच्चों को बुनियादी साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान में दक्ष बनाना हमारा लक्ष्य है. यह पहल निपुण भारत मिशन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और एनसीएफ 2005 व 2022 के तहत की गयी है, जो बच्चों के अनुभव आधारित शिक्षण और टीएलएम (शिक्षण-अधिगम सामग्री) के प्रयोग पर विशेष जोर देती है. कार्यक्रम में पीएम श्री विद्यालयों की ओर से टीएलएम (शिक्षण-अधिगम सामग्री) स्टॉल्स लगाये गये. इनमें से पीएम श्री झरिया विद्यालय की प्रदर्शनी को प्रथम, केजीबीवी बलियापुर को द्वितीय और विवेकानंद सेवा आश्रम मध्य विद्यालय, टुंडी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम के तहत बच्चों ने भाषाई उत्सव में अपनी सृजनात्मकता और भाषा कौशल का प्रदर्शन किया. उनकी मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को माेहित किया.

पीएम श्री विद्यालय के छात्रों लिया हिस्सा :

इस आयोजन जिले के 14 पीएम श्री विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया. मौके पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आशीष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार पांडेय व शंभू दत्त मिश्र, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल कुमार महतो व रवि राज गुप्ता (बीआरपी धनबाद) सहित डाइट गोविंदपुर की फैकल्टी प्रो अनिल कुमार सिंह और मनीता कुमारी मौजूद थे. अशोक कुमार पांडेय ने विषय प्रवेश कर बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की प्रतिभा को संपूर्ण संवेदना के साथ निखारने और भाषाई एवं गणितीय दक्षता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास आवश्यक है. उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत निपुण भारत मिशन की महत्ता पर भी प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version