Dhanbad News: भौंरा ओपी क्षेत्र के सात नंबर निवासी कृष्णा रजक की पत्नी संगीता देवी (38) की इलाज के दौरान रांची के अस्पताल में शुक्रवार को मौत हो गयी. मंगलवार की रात पुरनाडीह बस्ती के समीप कार (जेएच 10 बीआर 4365) तथा ऑटो (जेएच 10 एएक्स 6022) के बीच टक्कर होने से संगीता देवी, ऑटो चालक सहित चार लोग घायल हो गये थे. संगीता को गंभीर हालत में रांची के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. संगीता देवी झरिया के भगानिया नर्सिंग होम में नर्स थी.
ड्यूटी जा रही थी संगीता
मंगलवार की रात संगीता ड्यूटी करने ऑटो से झरिया जा रही थी. इसी दौरान घटना हुई. संगीता अपने पीछे पति कृष्णा रजक के अलावा छह संतान प्रिंस रजक (19), पीयूष रजक (16), पवन रजक (13), प्रेम, प्रियंशु व संतोषी को छोड़ गयी हैं. पति मजदूरी करते हैं. संगीता ही अपने परिवार का भरण-पोषण कर रही थी. उसकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं हादसे में घायल गंगा हाड़ी, उसकी पत्नी रतनी देवी व ऑटो चालक क्यूम खान का इलाज झरिया के अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में भौंरा ओपी प्रभारी रंजीत राम ने कहा कि मृतका के परिजन की शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
शव पहुंचते ही मुहल्ले में पसरा मातम
मृतका संगीता देवी का शव पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की दोपहर भौंरा सात नंबर स्थित उसके घर पहुंचते ही मुहल्ले में मातम पसर गया. मां का शव देख उसके बच्चे बिलखने लगे. यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गयीं. मृतका का अंतिम संस्कार जहाजटांड़ अमलाबाद घाट पर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है