Dhanbad News : आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों की गुहार-पोषाहार की राशि दे दो सरकार, नहीं तो छिन जायेगा हमारा आहार

छह माह से नहीं मिली है पोषाहार राशि, दुकानदारों ने उधार देने से किया मना

By NARENDRA KUMAR SINGH | June 7, 2025 1:02 AM
feature

हम बच्चों के पोषाहार की राशि जल्द भेज दो सरकार, नहीं तो हमारा आहार छिन जायेगा. हमारे माता-पिता मजदूरी करते हैं. हम केंद्र में पढ़ाई करने के साथ भोजन के लिए जाते हैं. अगर राशि शीघ्र नहीं मिली, तो हमारा निवाला बंद हो जायेगा. हमें भूखे रहना पड़ेगा. यह गुहार आंगनबाड़ी केंद्र में आनेवाले बच्चों की सरकार है. छह माह से आंगनबाड़ी केंद्र को पोषाहार की राशि विभाग द्वारा नहीं दी गयी है. केंद्र की संचालिकाओं ने बताया कि दिसंबर माह से ही पोषाहार राशि बकाया है. विभाग की ओर से सिर्फ चावल दिया जा जा रहा है. बाकी सामग्री दुकान से खरीद कर वाउचर विभाग में देना होता है. उसके बाद ही बिल का भुगतान किया जाता है. दुकानदार भी अब उधार देने से मना करने लगे हैं. पोषाहार राशि नहीं मिलने से जिले में चल रहे 2231 आंगनबाड़ी केंद्रों में आनेवाले तीन से छह साल के 63,315 बच्चों का नाश्ता व खाना बंद हो जायेगा. सेविका व सहायिका का कहना है कि अभी तक किसी तरह हमने बच्चों को खिचड़ी, हलवा खिलाया. अब बच्चों को पोषाहार उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं.

नहीं मिला है आवंटन

पोषाहार राशि के बकाया होने की जानकारी विभाग को दी गयी है. हमारा प्रयास है बच्चों का पोषाहार बंद न हो. जल्द ही राशि मिलने की संभावना है. आवंटन मिलते ही केंद्रों में निर्गत कर दिया जायेगा.

संचिता भगत,

हो रही है परेशानी

छह माह से पोषाहार राशि बकाया होने से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पोषाहार देने में परेशानी होने लगी है. दुकानदार भी उधार देने से मना करने लगे हैं. अगर राशि जल्द नहीं मिली, तो पोषाहार बंद करना पडे़गा.

पुष्पा कुमारी,

राष्ट्रीय महामंत्री, आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version