सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद भर्ती कराया गया था बीरबल महतो को Dhanbad News : बलियापुर थाना अंतर्गत आसनबनी गांव निवासी रिम्स रांची में इलाज रत मरीज 60 वर्षीय बीरबल महतो अस्पताल से लापता हो गये हैं. इसको लेकर परिजन चिंतित हैं. श्री महतो पिछले दिनों बलियापुर में हुई सड़क एक दुर्घटना में घायल हो गये थे. उसे सीएचसी बलियापुर से एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया गया था. स्थिति गंभीर रहने के कारण उन्हें रिम्मस रांची में रेफर कर दिया गया था. उसके बाद वह वहां इलाजरत थे. लेकिन गत दो जून की रात इलाज के दौरान वह अस्पताल के अपने बेड से उठकर कहीं चला गया. उसके बाद परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी कोई अता-पता नहीं चलने से परिजन काफी परेशान हैं. इस संबंध में बीरबल महतो के पुत्र शिवलाल महतो ने बताया कि वह एवं उसकी बहन पुष्पा देवी रिम्स में अपने पिता के साथ अटैंडेंट के रूप में थे. दो जून की रात करीब 2:00 बजे तक भाई-बहनों ने उन्हें बेड में ही देखा था. उसके बाद सुबह जाकर देखा, तो वह बेड पर नहीं थे. उसके बाद काफी खोजबीन की, लेकिन नहीं मिले. पुत्र ने इसकी लिखित सूचना रिम्स प्रशासन एवं बरियातू थाना को दी है.
संबंधित खबर
और खबरें